क्राईमताज्या घडामोडीमहाराष्ट्रराजकीयसामाजिक

एक्टर सैफ अली खान पर चाकु से जानलेवा हमला; सैफ का लीलावती अस्पताल मे चल रहा है ईलाज

श्री.सुनील उत्तमराव साळवे
(9637661378!/9527190782)
मुख्य संपादक
VANSH NEWS Digital web portal online

मुंबई : 16 जनवरी 2025
एक्टर सैफ अली खान के ऊपर बुधवार आधी रात को जानलेवा हमला हुआ. उन पर चाकू से अटैक किया गया है. चाकू का एक हिस्सा सैफ अली खान की रीढ़ की हड्डी में घुस गया है. सैफ अली खान को लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. सैफ अली खान की सर्जरी की गई. सैफ की ढाई घंटे तक सर्जरी चली. सर्जरी बहुत नाजुक थी.
पुलिस सूत्रों के अनुसार व्यक्ति 2 बजे सैफ अली खान के घर घुसा और सैफ और अज्ञात व्यक्ति के बीच हाथपाई हुई. सैफ पर धारदार हथियार से हमला किया गया है. आरोपी वहां से हमले के बाद फरार हो गया है. सैफ के गले पर 10 सेंटीमीटर घाव आया है. सैफ के हाथ और पीठ पर भी चोट आई है. उनकी पीठ में कोई नुकीली चीज घुसा दी गई थी, जिसे कल रात सर्जरी करके निकाल दिया गया.
लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने कहा कि सैफ अली खान को उनके बांद्रा स्थित घर पर एक अज्ञात व्यक्ति ने चाकू मार दिया और उन्हें सुबह 3.30 बजे लाया गया. उत्तमानी ने बताया कि सैफ पर छह वार हैं और दो गहरे वार हैं. इनमें से एक रीढ़ की हड्डी के करीब है. न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. लीना जैन, एनेस्थेटियोलॉजिस्ट डॉ. निशा गांधी, डॉ. उत्तमानी के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम उनका ऑपरेशन कर रही है.
सैफ पर हमले के वक्त पत्नी करीना कपूर घर पर थीं. सैफ के अस्पताल नहीं गई. साढ़े चार बजे वो अस्पताल गईं. कुछ देर अस्पताल में रहने के बाद बहन के घर चली गईं. सैफ को कोई दूसरा अस्पताल लेकर गया. करीना नहीं गई.

कृपया बातमीला जास्तीत जास्त शेयर करा.

वंश न्युज ऑनलाईन

VANSH NEWS - दलित पीडित व शोषित जनतेचा खणखणीत आवाज. निष्पक्ष, निर्भीड व प्रामाणिक पत्रकारिता चा बुलंद आवाज! राजकीय, सामाजिक, सांस्कृतिक आणि गल्ली ते दिल्ली च्या ताज्या घडामोडी वर निष्पक्ष व निर्भीड बातमी देणारे एकमेव webportal व YouTube online चैनल आहे VANSH NEWS. आपण आमच्या www htttp://vanshnews.online या अधिक्रृत वेबसाईट ला अवश्य भेट द्या! बातमी व जाहिरात साठी संपर्क करा ? ? ? श्री.सुनील साळवे (9637661378) मुख्य संपादक VANSH NEWS webportal online Nagpur

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close